लवीरभूमि एन एस एस: सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न

लवीरभूमि एन एस एस: सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न

अंतिम दिन स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने साझा किए शिविर के अनुभव, पढ़ी आख्या

महिला शिक्षा एवं सुरक्षा साइबर अपराध तथा लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर हुई चर्चा

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार

महोबा । मुख्यालय के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने शिविर स्थल मां बड़ी चंडिका मंदिर, जैन स्थापत्य, दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय परिक्षेत्र एवं ग्राम पंचायत सिजहरी मैं साफ सफाई कर कर स्वच्छता का संदेश दिया समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने सप्त दिवसीय शिविर पर संपन्न कार्यक्रमों एवं अपने अनुभव साझा करते हुए आख्या पढ़ी । समापन अवसर पर महिला थाना अध्यक्ष सुषमा चौधरी ने विद्यार्थियों को हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं 112 का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही महिला शिक्षा एवं सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वावलंबी नारी विकसित भारत की संकल्पना को सरकार करेगी, साइबर क्राइम के बारे में शिविर में विस्तार से चर्चा की किशोर न्यायालय बोर्ड की कल्पना सोनी ने बाल अपराध एवं रोकथाम के बारे में बताया समाजसेवी उमाकांत द्विवेदी ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है समाज में मीडिया की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ अरविंद कुमार ने अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि अनुशासित नागरिक ही किसी राष्ट्र को महान बनाते हैं अनुशासित रहकर सतत प्रयास करने से हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अवश्य सम्मिलित होगा। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं यशस्वीतिवारी, आभा ,प्रिंसी, कल्पना वर्मा, अश्विनी तिवारी,शिखा नामदेव, सुमित गोस्वामी ,मोहित चौरसिया, तान्या, मुस्कान यादव, आशीष, रोशनी माधुरी यादव ,भावना राठौर, आकांक्षा सिंह, खुशी, राधा बुधौलिया, आर्यन द्विवेदी हर्षित गुप्ता ने शिविर के दौरान हुई गतिविधियां एवं अपने अनुभव साझा किया इकाई एक के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय इकाई दो की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मधुबाला सरोजिनी इकाई तीन के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम बिहारी पांडेय एवं इकाई 4 के कैंपप्रभारी डॉ अनुराग सिंह ने अपने-अपने शिविर स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अलवर आलम डॉ महेंद्र सिंह डॉ एस एस राजपूत, हेमलता,उषा, बहादुर सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!