हर घर नल जल योजना के तहत खोदी जा रही सड़कें, लाेगों में रोष
हर घर नल जल योजना के तहत खोदी जा रही सड़कें, लाेगों में रोष
– चरखारी कस्बे के वार्ड छैलबिहारी में चल रहा कार्य
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा। शासन की हर घर नल जल योजना के तहत घरों में पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्थाओं के ठेकेदारों ने सड़कें खोदकर रख दी है। जिससे लोगों को आवागमन में खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है। इन दिनों चरखारी के वार्ड छैलबिहारी में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने का काम किया जा रह है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों ने सड़के खोदी और डस्ट से सीसी निर्माण कार्य किया जा रहा है। चरखारी के लोगों में इसे लेकर रोष व्याप्त है। लोगों कहना है कि डस्ट से यदि सड़क बनाई जाएगी तो वह कितने दिन चलेगी। उन्होंने बेहतर तरीके से सड़कों के निर्माण की मांग की है। जिससे लोगों को परेशान न होना पड़े और समस्याओं का समाधान हो सके।
—————————————————————————–