कुलपहाड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अबैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुलपहाड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अबैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
महोबा/ पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल के दिशा-निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अबैध शस्त्र के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुलपहाड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
दिनांक 7 अप्रैल 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक दिनेश सिंह एवं उप निरीक्षक श्रीकृष्ण वैश्य के मार्गदर्शन में ग्राम सुगिरा थाना कुलपहाड़ के पास से अभियुक्त बृजेन्द्र राजपूत पुत्र आशाराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम अण्डवारा, थाना कुलपहाड़, जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर एवं एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना कुलपहाड़ पर मुकदमा संख्या 95/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के उपरांत अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए आगे भी ऐसे ही अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
व पुलिस ने कहा है की अबैध शस्त्रों के स्रोत की भी पुलिस द्वारा खोज की जा रही है ।
जल्द ही इन अबैध शस्त्रों के कारखानों का पता लगाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।