गोरखपुर में ₹1,200 करोड़ की लागत से ‘अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट’ का लोकार्पण, सीएम योगी ने कहा – उद्योगों से बढ़ रहे रोजगार के अवसर

गोरखपुर में ₹1,200 करोड़ की लागत से ‘अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट’ का लोकार्पण, सीएम योगी ने कहा – उद्योगों से बढ़ रहे रोजगार के अवसर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) में सुपर मेगा प्रोजेक्ट के तहत ‘अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट’ का लोकार्पण किया। यह प्लांट लगभग ₹1,200 करोड़ की लागत से 30 एकड़ में फैला हुआ है।

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों के निरंतर विस्तार से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश को समृद्धि की ओर ले जा रहे हैं और प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सीएम योगी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार निवेशकों को अनुकूल माहौल देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिससे उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक विकास का नया केंद्र बन सके।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस परियोजना से क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!