लक्ष्मी कांत को भारत परिषद में जिलाध्यक्ष जनपद महोबा के पद पर नियुक्ति
लक्ष्मी कांत को भारत परिषद में जिलाध्यक्ष जनपद महोबा के पद पर नियुक्ति
महोबा, 6 अप्रैल 2025 — भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ भारत परिषद ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री लक्ष्मी कांत को जिलाध्यक्ष जनपद महोबा के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र भूषण पाण्डेय जी की स्वीकृति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह के हस्ताक्षरित आदेश द्वारा की गई है।
इस नियुक्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्री लक्ष्मी कांत की कार्यनिष्ठा और संगठन के प्रति उनकी आस्था को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे अपेक्षा की गई है कि वे संगठन को मज़बूती प्रदान करेंगे तथा परिषद के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
नियुक्ति पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्री लक्ष्मी कांत आज से ही अपने पद का कार्यभार ग्रहण करें और प्रदेश कार्यालय को इसकी सूचना दें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि श्री लक्ष्मी कांत परिषद के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।