श्री राजेश एस. ने किया पुलिस लाइन महोबा में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण, गुणवत्ता एवं प्रगति के लिए दिए आवश्यक निर्देश
श्री राजेश एस. ने किया पुलिस लाइन महोबा में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण, गुणवत्ता एवं प्रगति के लिए दिए आवश्यक निर्देश
चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के सम्माननीय अधिकारी श्री राजेश एस. द्वारा पुलिस लाइन, जनपद महोबा में निर्माणाधीन भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री राजेश एस. ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
श्री राजेश एस. ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए एवं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि पुलिस बल को शीघ्र ही बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक (SP), अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने एवं नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
श्री राजेश एस. की इस पहल से निर्माण कार्यों में अपेक्षित तेजी आने की संभावना है तथा पुलिस विभाग को शीघ्र ही नवीन भवनों की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।