समाजवादी पार्टी करेगी ‘स्वाभिमान-स्वमान’ समारोह, 08 से 14 अप्रैल तक मनाएगी अंबेडकर जयंती सप्ताह
समाजवादी पार्टी करेगी ‘स्वाभिमान-स्वमान’ समारोह, 08 से 14 अप्रैल तक मनाएगी अंबेडकर जयंती सप्ताह
लखनऊ, 05 अप्रैल 2025।
समाजवादी पार्टी आगामी अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर 08 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक ‘स्वाभिमान-स्वमान’ समारोह का भव्य आयोजन करेगी। यह आयोजन समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा। समारोह समाजवादी पार्टी के सभी कार्यालयों, साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों के स्थानीय व आवासीय कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के समस्त सदस्यों से आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर बाबा साहब की देन और धरोहर — संविधान और आरक्षण — की रक्षा के लिए चल रहे आंदोलन को नई ताकत दें।
श्री यादव ने कहा कि इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठियों और संभाषणों में यह दोहराया जाएगा कि “संविधान ही संजीवनी है, संविधान ही ढाल है।” जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक सभी का मान-सम्मान, स्वाभिमान और अधिकार भी सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि ‘स्वमान’ के तहत सभी को अपने सौहार्दपूर्ण, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ-साथ ‘स्वयं की एकता’ के महत्व को समझना होगा। पीडीए समाज की यह एकजुटता एक परिवर्तनकारी शक्ति है, जो नकारात्मक ताकतों को संविधानिक जवाब देने में समर्थ है।
श्री यादव ने कहा कि पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और यह एकजुटता ही देश के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पीडीए समाज अपने स्वाभिमान-स्वमान के संघर्ष को एक भव्य समारोह में बदल दे।