झूलेलाल घाट पर गूंजा नाविक समाज का हुंकार, महर्षि कश्यप व निषाद राज जयंती पर मनाया अधिकार चेतना दिवस

झूलेलाल घाट पर गूंजा नाविक समाज का हुंकार, महर्षि कश्यप व निषाद राज जयंती पर मनाया अधिकार चेतना दिवस

दिनांक: 05 अप्रैल 2025
स्थान: झूलेलाल घाट

झूलेलाल घाट आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, जब नाविक समाज ने महर्षि कश्यप एवं निषाद राज जयंती को सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि अपने अधिकारों और सम्मान की लड़ाई के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के बैनर तले, शिवम कश्यप और सतीश शर्मा के नेतृत्व में भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के प्रवक्ता फ़खरुल हसन चांद मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि कश्यप और निषाद राज के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद घाट का दृश्य देखने लायक था, जब नाविक समाज के लोगों ने अपनी पीड़ा और आक्रोश को अभिव्यक्त करने के लिए नावों पर खड़े होकर तख्तियाँ और बैनर लहराए। इन पर लिखे नारे गूंज रहे थे – “नाविकों को न्याय दो!”, “हमारे अधिकार वापस करो!”, “अब चुप नहीं बैठेंगे!”

नाविक समाज ने एक स्वर में कहा कि वर्षों से उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। न तो सरकारी योजनाओं में उन्हें वाजिब स्थान मिल रहा है, न ही उनकी पारंपरिक आजीविका को उचित सम्मान मिल पा रहा है। जबकि देश के जल मार्ग, पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में नाविक समाज की भूमिका अतुलनीय रही है।

इस शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह प्रदर्शन सिर्फ मांगों तक सीमित नहीं था, बल्कि चेतावनी भी थी कि अगर उनकी आवाज़ अनसुनी की गई तो यह लहरें बदलाव की बड़ी बयार ला सकती हैं। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि नाविक समाज अब जाग चुका है और अपने अधिकारों के लिए संगठित हो चुका है।

इस मौके पर श्री अर्जुन कश्यप, राजकुमार कश्यप, ललित कश्यप, मोहित, सोनू, मनीष, शिवम, हिमांशु, निखिल, जीतू कश्यप सहित कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे।

यह आयोजन नाविक समाज की एकजुटता का परिचायक बना और सामाजिक चेतना के नए अध्याय की शुरुआत कर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!