गोरखपुर में विकास को नई उड़ान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹1,640 करोड़ की 107 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर में विकास को नई उड़ान: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹1,640 करोड़ की 107 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर, 5 अप्रैल।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ₹1,640 करोड़ से अधिक की लागत वाली 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के चहुंमुखी विकास पर बल देते हुए कहा कि यह जनपद अब निवेश के लिए एक बेहतरीन गंतव्य के रूप में उभर चुका है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “गोरखपुर में जो विकास कार्य हो रहे हैं, वे यहां की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रहे हैं। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में गोरखपुर ने बड़ी छलांग लगाई है। आज के कार्यक्रम से गोरखपुर के विकास को नई गति मिलेगी।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, उद्यमी और आमजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से भी आह्वान किया कि वे गोरखपुर में निवेश करें, सरकार हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए औद्योगिक हब बनने की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!