कान्वेंट स्कूल से कई गुना बेहतर है शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा

कान्वेंट स्कूल से कई गुना बेहतर है शिरडी साई बाबा स्कूल निस्वारा
छात्र छात्राये राष्ट्र के गौरव।।डॉ मोतीलाल गुप्ता

रिपोर्ट-जुगलकिशोर
पनवाड़ी, महोबा
पनवाड़ी विकास खण्ड में निस्वारा स्थित शिरडी साई बाबा इंटर कालेज जो कि निशुल्क संचालित है इसके साथ किताबे स्टेटनरी कॉपी यूनिफार्म एवम दोपहर का खाना भी निशुल्क प्रदान किया जाता है विगत दस वर्षों से संचालित यह स्कूल क्षेत्रवासियों के वरदान साबित हो रहा है एक अच्छे परिवेश में बेहतर शिक्षा का माहौल है जो अभिवावक अपने स्टूडेंट्स को कांवेंट्स की फीस नही भर सकते वो अपने बेटों एवम बेटियों को साईंधाम में निशुल्क शिक्षा दिला रहे हैं हाल ही में यहाँ से निकले पास आउट स्टूडेंट्स अरुण पांचाल ने बी एस सी प्रथम वर्ष में प्रयागराज विश्वविद्यालय में टॉप किया तो दूसरी ओर राघवेंद्र यादव ने बी एस सी प्रथम वर्ष में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में टॉप किया वही कंचन नाम की लड़की भी इंजीनियरिंग की अच्छी तैयारी कोटा में कर रही है छात्र देवराज श्री वास भी यू पी एस सी की तैयारी में लगा हुआ है साईंधाम का उद्देश्य है छात्र छात्राये एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर स्वंम का और अपने परिवार का जीविका पार्जन कर सके गौरतलब हो कि शिक्षा के साथ हर सप्ताह स्टूडेंट्स को एक टूर भी दिया जाता है जहाँ स्टूडेंट्स घूम सके और अपने दिमाग को विकसित कर सके और हर वर्ष उन्हें कोई ऐतिहासिक जगह भी घुमाया जाता है जिससे इतिहास से वो परिचित हो सके आधुनिक तकनीक पर आधारित कंप्यूटर क्लास एवम पुस्तको से सुसज्जित लाइब्रेरी एवम उपर्युक्त खेल का मैदान जिससे खेल में भी स्टूडेंट्स अपनी प्रतिभा का परिचय करवा सके अभिवावक रज्जु रैयाकवर, लवली मास्टर, गोपाल यादव अवधेश तिवारी, रविन्द्र अहिरवार ने बताया है हमारे स्टूडेंट्स विगत पांच वर्षों से अध्यनरत है और हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!