बड़ी माता मंदिर पनवाड़ी में पंचमी के दिन भक्तो ने समर्पित किया छप्पन भोग
बड़ी माता मंदिर पनवाड़ी में पंचमी के दिन भक्तो ने समर्पित किया छप्पन भोग
भक्त आराधना पटेरिया ने माई को किया सोने का मंगलसूत्र भेट
चन्द्रप्रभा मिश्रा ने51000की माला पहनाई
रिपोर्ट-जुगल किशोर
पनवाड़ी महोबा
पनवाड़ी स्थित मातनपुरा में बड़ी माता मंदिर में पंचमी तिथि को छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारो की संख्या में भक्त गण उपस्थित होकर माता रानी की आराधना करते हैं और भोग लगाकर मैया को समर्पित करते हैं गौरतलब हो कि हर वर्ष माता के मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है मन्दिर ट्रस्ट के प्रवन्धक श्री प्रकाश मिश्रा के द्वारा पहले से सारी व्यवस्था कर दी जाती है ताकि कोई अव्यवस्था न रह सके जल एवम साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था कमेटी की ओर से कर दी जाती है उल्लेखनीय हो कि प्रातः चार बजे से माता के भक्तगण आने लगते है अतः पुलिस व्यवस्था की रहती है और नौ दिन तक पुलिस बहा पर मौजूद रहते हैं आचार्य सुरेश चंद्र तिवारी के द्वारा माता रानी के यहाँ नौ दिन तक विशेष पाठ किया जाता है एवम उनकी स्तुति की जाती है शाम को आरती में भी सैकड़ो भक्तगण माता रानी की आरती करते हैं जो कि कई वर्षों से नित्य आरती का क्रम चल रहा है पनवाडी के विविध मुहालो से भक्तगण आकर माता रानी की पूजा अर्चना करते हैं पंचमी के सवसर पर पनवाड़ी के प्रधान संजय द्विवेदी नीरज द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी रज्जु सेठ सहित कई भक्त गण व्यवस्था की देखरेख में मौजूद रहे तथा कमेटी के सदस्य गण अभी मिश्रा, आनंद दुबे उज्ज्वल अग्रवाल विनय उपाध्याय पप्पू मिश्र रमेश अग्रवाल गौरव वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे