वक्फ बिल संशोधन से गरीब पिछड़े मुस्लिम समाज को मिलेगा फायदा–राजपूत
वक्फ बिल संशोधन से गरीब पिछड़े मुस्लिम समाज को मिलेगा फायदा–राजपूत
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
चरखारी (महोबा) 3 मार्च। चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि वक्फ में पारदर्शिता के लिए बदलाव जरूरी है। कुछ लोगों के बीच सीमित रहकर वक्फ बोर्ड सिंडिकेट की तरह काम कर रहा था जिसे रोकने के लिए वक्फ बोर्ड में संशोधन हो रहा है। पत्रकारों से बातचीत कर विधायक बृजभूषण ने संशोधित वक्फ बोर्ड बिल को पिछड़े मुसलमानों के हित में बेहतर बताते हुए इसे वक्त की जरूरत बताया है।
चरखारी विधायक डा. बृजभूषण राजपूत ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर कहा कि पहले वक्फ बोर्ड का लाभ केवल सीमित लोगों तक ही पहुंचता था, और इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं थीं जिसका दुरूपयोग हो रहा था। कुछ लोगों के बीच सिंडिकेट की तरह वक्फ बोर्ड काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियां विवादित थीं और कुछ लोगों ने इस पर कब्जा जमा रखा था। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बोर्ड में पारदर्शिता और ईमानदारी लाने के लिए आवश्यक संशोधन किए हैं। इससे देश के गरीब और पिछड़े मुसलमानों को भी वक्फ बोर्ड का वास्तविक लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले वक्फ संपत्तियों से गरीब पिछड़े मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिल पाता था, लेकिन अब इन संपत्तियों की सही समीक्षा की जाएगी और इसे पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाएगा। इससे हर मुसलमान जान सकेगा कि वक्फ बोर्ड में क्या हो रहा है और इसका लाभ किसे मिल रहा है। विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं कि वक्फ बोर्ड को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया कि पिछड़े मुसलमानों को पूर्व के वक्फ बोर्ड से क्या लाभ मिला, इस पर चर्चा होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को घूंघट से बाहर निकालने की बात की और ट्रिपल तलाक को खत्म किया, लेकिन कुछ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कानूनों का उद्देश्य मुस्लिम समाज को सशक्त बनाना है और सभी को इसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि वक्फ बोर्ड का यह संशोधन गरीब और पिछड़े मुसलमानों के हित में होगा और इससे पारदर्शिता बढ़ेगी।