पनवाड़ी कस्बे में संचालित हो रहे हैं बिना मानक एवं बिना मान्यता प्राप्त आवासीए विद्यालय, जिम्मेदार विभाग बेफिक्र
ब्रेकिंग न्यूज़-
पनवाड़ी कस्बे में संचालित हो रहे हैं बिना मानक एवं बिना मान्यता प्राप्त आवासीए विद्यालय, जिम्मेदार विभाग बेफिक्र
बिना मानक संचालित विद्यालयों के संचालकों के ऊपर आखिर क्यों नहीं हो पा रही कार्यवाही, क्या है मामला?
बच्चों का प्रवेश किसी दूसरे विद्यालय में और उसका नामांकन किसी अन्य विद्यालय में आखिर कैसा है यह मामला
संवाददाता समीर नेटवर्क टाइम्स
योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी पनवाड़ी कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिना मानक,बिना मान्यता प्राप्त आवासी ए विद्यालयों का संचालन बखूबी किया जा रहा है जिस बात की जानकारी जिम्मेदार विभाग को भी है लेकिन संचालकों पर कोई कार्यवाही करने की बजाय विभाग उन्हें संरक्षण दे रहा है। हालांकि सोचने की बात यह है कि आखिरकार योगी सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद भी जिम्मेदार विभाग विद्यालय संचालकों के प्रति इतना लचीलापन क्यों दिख रहा है कि संचालकों के प्रति कार्यवाही करने की जगह उन्हें संरक्षण देने में तुला हुआ है
सही मायने में हो जाए जांच तो कई विद्यालय आएंगे कानून/नियम/निर्देशों के दायरे पर