जरिया थाना क्षेत्र के गुटक्वारा गांव के पास पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे चार लोगों को किया गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज
जरिया थाना क्षेत्र के गुटक्वारा गांव के पास पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे चार लोगों को किया गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज।
हमीरपुर जनपद में सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के गुटक्वारा गांव के पास जरिया थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हार जीत की बाजी लगा रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जरिया थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 5 बजे जरिया थाना क्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव के निवासी महावीर, हेमेन्द्र, राजदेव व जगतराज जो कि जरिया थाना क्षेत्र के गुटक्वारा गांव में नाले के पास हार जीत की बाजी लगा रहे थे। जिन्हें जरिया थाना की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से मालफड़ व जामा तलाशी में 7 हजार 670 रुपये सहित ताश की गड्डी व एक सफेद गमछा बरामद हुआ है। बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कराई गई है।