राठ कस्बे के ब्लॉक गेट के पास दबंग युवक ने पत्नी, भाभी और पिता के साथ की जमकर मारपीट
राठ कस्बे के ब्लॉक गेट के पास दबंग युवक ने पत्नी, भाभी और पिता के साथ की जमकर मारपीट।
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के ब्लॉक गेट के पास एक दबंग युवक ने अपनी पत्नी व भाभी के अलावा अपने पिता के साथ जमकर गाली गलौज करते हुए उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित महिला ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव की निवासी महिला सीमा पत्नी भूपेंद्र ने आज बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपनी देवरानी कविता के साथ दिल्ली से कस्बा राठ आई हुई थी। बताया कि बुधवार की दोपहर 12 बजे वह राठ कस्बे के ब्लॉक गेट के पास अपनी देवरानी के साथ खड़ी थी। बताया कि तभी उसी दौरान उसका देवर हरिश्चन्द्र उसे और उसकी देवरानी कविता के साथ गाली गलौज करने लगा। बताया कि जब उसने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उक्त दबंग ने उन दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया कि जब उसके ससुर खेमचंद उन्हें बचाने के लिए दौड़े तो उक्त दबंग ने उसके ससुर के साथ भी मारपीट कर दी। तथा सभी को जान से मारने की धमकी दे डाली। बताया कि घटना के बाद उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।