दबंग बालू माफिया व्यक्ति ने बीच सड़क पर बालू डालकर सड़क पर किया अतिक्रमण, सड़क जाम होने से राहगीर हो रहे परेशान, कार्रवाई की लगाई गुहार

दबंग बालू माफिया व्यक्ति ने बीच सड़क पर बालू डालकर सड़क पर किया अतिक्रमण, सड़क जाम होने से राहगीर हो रहे परेशान, कार्रवाई की लगाई गुहार
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के चौपड़ा रोड से सागर तालाब होते हुए अस्पताल मार्ग पर बीते तकरीबन 10 दिनों से वहीं पर रहने वाले किसी दबंग व्यक्ति ने बीच सड़क पर बालू को डालकर सागर तालाब मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। जिससे निकालने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तथा सड़क पर पड़े बालू के ढेर की वजह से बाइक सवार आए दिन गिरकर घायल भी हो रहे हैं। तथा इसके अलावा ई रिक्शा चालकों और चार पहिया वाहन चालकों को निकलने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि किसी दबंग बालू माफिया ने ट्रक से बीच सड़क पर बालू को डलवाकर सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया है। नगर के विभिन्न स्थानों में बालू माफिया बालू को डंप करके चोरी से बिक्री कर अपनी जेबें भर रहे हैं। आज बुधवार की दोपहर करीब 12:00 बजे उक्त मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज को लेकर घर जा रहे एक ई रिक्शा चालक का ई रिक्शा बीच सड़क पर पड़ी बालू में जाकर फंस गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तमाम राहगीरों ने कड़ी मशक्कत करते हुए ई रिक्शा को बालू के ढेर से बाहर निकला। राठ कस्बे के निवासी राहगीर मनीष कुमार, संदीप कुमार, गगन, भोला प्रसाद, लल्ला, सरमन, छोटू, रोहित, प्रफुल्ल व आशू सहित अन्य तमाम लोगों ने बताया कि राठ कस्बे के मुगलपुरा व सिकंदरपुरा सहित अन्य तमाम इलाकों के लोग चौपड़ा रोड से सागर तालाब के रास्ते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, रजिस्ट्रार दफ्तर व न्यायालय के लिए जाते हैं। तथा उक्त मार्ग आवागमन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लेकिन किसी स्थानीय दबंग व्यक्ति ने बीते करीब 10 दिनों से उक्त मार्ग पर हाईवा से बालू डलवाकर सड़क को पूरी तरीके से अवरुद्ध कर दिया है। जिससे पैदल यात्रियों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर के लोगों का कहना है कि दबंग बालू माफिया चोरी से बिना रॉयल्टी के ट्रकों से बालू मंगवा कर एवं नगर में जगह-जगह डंप करके चोरी से बेच रहे हैं। मामले में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जाँच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!