एमएलसी अपने निवास पर करते है जनता दर्शन जनता की समस्याओं का होता है निस्तारण
एमएलसी अपने निवास पर करते है जनता दर्शन
जनता की समस्याओं का होता है निस्तारण
चरखारी (महोबा) महोबा हमीरपुर बांदा क्षेत्र के एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर अपने चरखारी स्थित निवास में जब भी चरखारी में होते हैं जनता दर्शन अवश्य करते हैं और आमजन की समस्यांए को सुनकर और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करके उनके निस्तारण के लिए निर्देशित करते हैं , एम एल सी श्री सैंगर के सरल और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार की वजह से क्षेत्र के अलग- अलग हिस्सों से आए लोग अपनी शिकायतें रखते हैं जिनमें मुख्य रूप से विद्युत विभाग , राशन कार्ड, इलाज के लिए आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन और सड़क- नाली से जुड़ी आदि समस्याएं होती हैं जिन्हें एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश देकर निस्तारित कराते हैं, जिससे एम एल सी के संज्ञान में आई समस्याओं का तत्काल निस्तारण हो रहा है । श्री सेंगर ने कहा कि वे समय- समय पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित करते है, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याओं को सीधे उनके समक्ष रख सकें । उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी शिकायतों का ईमानदारी से समाधान करने का प्रयास किया जाता है , जिसमें अधिकांश समस्याओं का हल मौके पर ही कर दिया जाता है, जबकि कुछ मामलों में नियमानुसार समय लग सकता है।