महोबा में स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ, बच्चों को वितरित की गई निशुल्क पुस्तकें
महोबा में स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ, बच्चों को वितरित की गई निशुल्क पुस्तकें
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
महोबा। जनपद के विकास भवन सभागार में आज स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) जितेंद्र सिंह सेंगर ने की। इस दौरान स्कूली बच्चों को निःशुल्क कॉपियां और पुस्तकें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और हर बच्चे तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और शिक्षा की इस मुहिम को सफल बनाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जे. पी. अनुरागी, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्र सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की प्रतिबद्धता दोहराई। स्कूल चलो अभियान के तहत अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने और ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।
इस पहल से महोबा में शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है।