सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, मेधावियों को किया गया पुरुस्कृत
सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित, मेधावियों को किया गया पुरुस्कृत
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
चरखारी ( महोबा) आज दिनांक 01/04/2025 दिन मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर बांदा चित्रकूट महोबा के विधान परिषद सदस्य और विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के प्रबंधक रमेश दीक्षित, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक सुनील जी भाई साहब,प्रबंध समिति के डॉ० ए.पी. गुप्ता , भूपेंद्र वाजपेई , द्वारका चित्रकार , श्रीमती अनीता पंसारी जी के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने सभी सम्मानित अतिथि महानुभावों का परिचय कराया । विद्यालय की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
जूनियर वर्ग से भैया उत्कर्ष राजपूत “अष्टम क” ने और सीनियर वर्ग में भैया उज्जवल राजपूत “नवम ख” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ साथ अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को,सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले, अनुशासित रहने वाले,विद्यालय वेश में आने वाले, विभिन्न सांस्कृतिक, खेल-कूद और वैज्ञानिक प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर जी ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य और जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी…
विद्यालय के प्रबंधक रमेश दीक्षित ने वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन में रहकर और अच्छी तैयारी करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी ने सभी सम्मानित अतिथि महानुभावों का अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राम बहादुर जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधुओं/ आचार्या बहिनों के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।