संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान शुरू

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान शुरू
चरखारी महोबा । संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में मंगलवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया , इसके अलावा 10 अप्रैल से 20 दिन का दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा0 पी0 के0 सिंह राजपूत ने बताया इस अभियान के दौरान घर- घर जाकर मरीजों को खोजा जाएगा । विभाग ने अभियान की तैयारी पूरी कर ली है।
शासन के निर्देश पर मंगलवार से शुरू हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा, पंचायती राज, नगर विकास, आर्सीडीएस , पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांग सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई विभाग और उद्यान विभाग समेत 11 विभाग संयुक्त रूप से लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए कार्य योजना के तहत काम करेंगें । डा0 राजपूत ने कहा इस अभिमान के साथ 10 अप्रैल से दस्तक अभियान शुरू होगा । जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर- घर जाकर बुखार, नजला, जुकाम व खांसी, क्षय रोगी, कृष्ठ रोगी, फाइलेरिया, कालाजार और कुपोषित बच्चों को तलाश करेंगी और इनकी सूची ई कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी ।
इस मौके पर युवराज सिंह सेंगर भाजपा के युवा नेता , डा0 पी0 के0 सिंह राजपूत , डा0 विनय पटेल, डा0 शैली, डा0 पंकज, डा0 बघेल, आशुतोष चौबे, आफताब अहमद, निहाल मोहम्मद, सलिल खरे वीरेंद्र डब्लू एच ओ ,एन एम एन सेंटर की छात्राए आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता जुगुल किशोर द्विवदी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!