ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत करने के बावजूद नहीं हट पा रहा कब्जा
ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत करने के बावजूद नहीं हट पा रहा कब्जा
चरखारी महोबा चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सूपा चौकी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अजीत तिवारी ने लम्बे समय से ग्राम की बारात शाला एवं सार्वजनिक शौचालय के आधे भवन पर कब्जा कर रखा है ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद प्रसाशन कब्जा नहीं हटवा पा रहा है
आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान सूपा प्रधान प्रतिनिधि कौशल ने बताया कि कहीं भी अबैध कब्जा होने पर पर प्रसाशन के साथ पुलिस मौके पहुंच कर कब्जा हटवाती है परन्तु इसके विपरीत सूपा चौकी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अजीत तिवारी ने बारातशाला में लम्बे समय से कब्जा कर रखा है भवन में कब्जे के साथ साथ बगल में खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कछवारा लगाकर कब्जा कर लिया है उसकी शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हो रही है न ही कब्जा खाली हो पा रहा है जाँच के दौरान लीपा पोती हो जाती है जिससे निर्धन परिवारों की लड़कियों की शादी के समय परेशानी हो रही है एडीओ आई एस बी चेतराम ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी है इसके सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को पूर्व में जानकारी दी जा चुकी है