टूट कर गिरा एचटी लाइन का तार तीन बीघा गेहूं की फसल जल कर स्वाहा

टूट कर गिरा एचटी लाइन का तार तीन बीघा गेहूं की फसल जल कर स्वाहा

रिपोर्ट-देवेंद्र कुमार

पनवाड़ीे महोबा

बिजली का तार टूट कर गिरने से दो किसानों की तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई समय रहते किसानों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा सैकड़ों बीघा फसल आग की चपेट में आ सकती थी कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के चुरारी गांव निवासी सुजान सिंह व पृथ्वीराज राजपूत पुत्र गण शंभू दयाल राजपूत के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है मंगलवार दोपहर को अचानक उनकी गेहूं की फसल में लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे फसल में आग लग गई कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया आग की लपटों को निकलता हुआ देखकर आसपास खेतों पर कार्य कर रहे किसान मौके की तरफ दौड़ लिए उन्होंने फोन करके फायर बिग्रेड को सूचित किया साथ ही किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन जब तक दोनों किसानों की तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी हालांकि किसानों ने समय रहते आग को फैलने से रोक लिया जिससे सैकड़ों बीघा फसल जलने से बच गई मामले में पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!