पंकज रावत जिला झांसी में पिछले कई समय से सक्रिय स्वच्छ राजनीति को लेकर जनता के बीच जनप्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते हैं आज उनके द्वारा यह लेख पर्सनल पर भेजा गया निवेदन के तौर पर राष्ट्रहित और जनहित में

पंकज रावत जिला झांसी में पिछले कई समय से सक्रिय स्वच्छ राजनीति को लेकर जनता के बीच जनप्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते हैं आज उनके द्वारा यह लेख पर्सनल पर भेजा गया निवेदन के तौर पर राष्ट्रहित और जनहित में

किसान बिल अखबार में छपवायें, जनता निर्णय करेगी बिल कैसा है- पंडित पंकज रावत,
दिनांक 18/1/ 2021, किसान आन्दोलन के समर्थन में सांसद निवास के बाहर मुण्डन कराने के घोषणा कर चुके भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के रा. अध्यक्ष पं. पंकज रावत बुन्देलखण्ड के किसानों को जागरुक करने के लिए गांवों को दौरा करेंगे और भविष्य में कैसे कुटिल व्यापारी व व्यापार से बचें इसकी जानकारी देंगे।
रावत ने कहा कि कल 19 जनवरी को किसानो और सरकार की वार्ता सफल हो जाये ये भगवान से प्रार्थना करते है कि सब ठीक हो लेकिन यदि वार्ता असफल होती है और सरकार अपनी हठ नहीं छोड़ती है तो फिर एक ही रास्ता बचता है वह है विराट आन्दोलन है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को किसानों का वोट तो चाहिए लेकिन सरकारें बात करती है व्यापारियों के लाभ की लेकिन अब ऐसा अब नहीं होने देंगे। रावत ने कहा कि पार्टी अपनी क्षमता अनुसार बुन्देलखण्ड के किसानों के साथ है और अन्तिम सांस तक रहेगे।
रावत ने झांसी ललितपुर सांसद से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक तौर पर किसान बिल को जनता के सामने र.खे, अखबारों में किसान बिल को छपवाकर जनता के समक्ष लाये यदि बिल में कोई खोट नहीं है तो जनता स्वयं निर्णण करेगी

पंडित पंकज रावत जन आंदोलन संपादक जिला झांसी निवासी बच्चों को ज्ञान देना गुरुकुल इंचार्ज पैसा जीविका चलाने के लिए जरूरी है चरित्र को परखने के लिए माध्यम है बहुत कुछ है पर सब कुछ नहीं व्यक्तिगत विचार आपत्ती आविष्कार की जननी है✒️
6394947707📞

रिपोर्ट नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक
के द्वारा दूरभाष नंबर📞 वार्तालाप पर लिया गया संक्षेप इंटरव्यू प्रेषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *