सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह संपन्न
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महोबा में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह संपन्न
महोबा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वर्षभर कड़ी मेहनत करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।
समारोह का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय श्री मोहनलाल कुशवाहा जी के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्री चंदन जी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पर्यटन अधिकारी माननीय श्री चित्रगुप्त जी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया एवं उनका स्वागत किया।
अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण
दीप प्रज्वलन के पश्चात वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, अन्य छात्र-छात्राओं को भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षीय उद्बोधन
मुख्य अतिथि श्री मोहनलाल कुशवाहा जी ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं और उन्हें सतत प्रयासों के माध्यम से सफलता प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने परिश्रम एवं अनुशासन के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री चंदन जी ने कहानी के माध्यम से छात्रों को जीवन में कठिन परिश्रम करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने की सीख दी।
प्रधानाचार्य का संदेश
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह जी ने अपने संबोधन में एक अच्छे विद्यार्थी के गुणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास के माध्यम से विद्यार्थी समाज में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय की आगामी योजनाओं की भी घोषणा की, जिसमें शिशुवाटिका और अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय संचालन की शुभ सूचना दी।
समारोह का संचालन एवं समापन
कार्यक्रम का कुशल संचालन पंडित श्री जग प्रसाद तिवारी जी द्वारा किया गया। पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं की देखरेख श्री राजेश जी के नेतृत्व में हुई। परीक्षाफल वितरण की पूरी प्रक्रिया गृह परीक्षा प्रभारी श्री रविंद्र जी के निर्देशन में संपन्न हुई। उन्होंने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मीडिया एवं सूचना प्रभारी आचार्य अरुण कुमार श्रीमाली जी ने इस आयोजन से संबंधित जानकारी साझा की और समारोह की सफलता हेतु सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की भारी उपस्थिति रही, जिससे समारोह की भव्यता और उत्साह चरम पर रहा।