उल्लास के साथ मनी ईद, मुल्क में अमन चैन और बुलन्दी पर पहुंचने की मांगी दुआएं
उल्लास के साथ मनी ईद, मुल्क में अमन चैन और बुलन्दी पर पहुंचने की मांगी दुआएं
एडीएम, एएसपी’ एसडीएम’ सीओ सहित प्रशासनिक अधिकारियेां ने ईदगाह में पहुंचकर खुशगवार माहौल में ईद मनोन पर दी बधाई
रिपोर्ट -जुगल किशोर
चरखारी (महोबा) 31 मार्च। कस्बा चरखारी’ खरेला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईदुल फितर का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन’ भाईचारा और मुल्क को पूरे विश्व का सिरमौर बनाए जाने के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी। एडीएम’ एएसपी’ एसडीएम’ सीओ’ नगर पालिका अध्यक्ष’ अधिशाषी अधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों सहित हर आमजनमानस ने मुस्लिम भाईयो को ईद की मुबारकबाद दी। कस्बा चरखारी में ईद की मुख्य नमाज ईदगाह में 8 बजे अदा की गयी जहां पेश इमामा जामा मस्जिद हफिज सर्फुद्दीन ने नमाज पढ़ाई’ इसके अलावा भाभा जू की मस्जिद में 8.30 बजे आलिम दानिश मदनी ने नमाज पढ़ाई। सिया समुदाय ने कर्बला स्थित मस्जिद में ईद की नमाज नकी रिजवी ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन और बुलन्दी पर पहुंचने की मांगी दुआएं मांगी गयी। नमाज के दौरार शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक चरखारी प्रवीण कुमार’ पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर सहित भारी संख्या पुलिस बल मौजूद रहा साथ ही एडीएम रामप्रकाश’ एएसपी वंदना सिंह’ एसडीएम डॉ़. प्रदीप कुमार’ सीओ रविकान्त गोंड शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में पचराहा पर मौजूद रहे तथा नमाज के बाद लौटे नमाजियों को ईद की बधाई दी। समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी द्वारा कैम्प लगाकर मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी जहां डॉ़ सनत राजपूत’ शिवपाल यादव’ जीतेन्द्र यादव’ सुरेन्द्र यादव’ अंशुल यादव’ बसपा नेता आशाराम त्यागी सभासद प्रतिनिधि सुशील कुमार’ सभासद सेवक सैनी’ कांग्रेसी नेता खेमचन्द्र अहिरवार’ हनी मिश्रा एडवोकेट’ आदि ने लोगों को ईद की मुबाकरबाद दी। कस्बा खरेला में ईद की नमाज पहरेथा स्थित मस्जिद में छोटे हाफिज जी ने पढ़ाई जहां कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पांच सैकड़ा से अधिक लोगों ने नमाज पढ़ी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष सिंह ने मुस्लिम भाईयों को उपहार बांटते हुए बधाई दी। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक सत्यापाल सिंह’ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।