पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार
पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
कुलपहाड़, महोबा: ग्राम मंगरौल कलां में पारिवारिक विवाद के चलते रमाशंकर (25 वर्ष) ने अपने पिता रामपाल की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। 30 मार्च 2025 को हुई इस घटना में कुलपहाड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम पंचायत भवन से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी:
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रक्तरंजित बांस का डंडा, नीले रंग का पैंट व खून से सने कपड़े बरामद किए।
नेतृत्व व पुलिस टीम:
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की।