चरखारी के शास्त्री पब्लिक स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन
चरखारी के शास्त्री पब्लिक स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन
चरखारी ( महोबा) शास्त्री पब्लिक स्कूल चरखारी के शानदार 25 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार चरखारी आलोक मिश्रा जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत विद्यालय प्रधानाचार्य हरि किशोर पाण्डेय जी द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार के सदस्य जागेश्वर कुशवाहा जी,प्रदीप शर्मा जी,दीपांकर पाण्डेय, हरि सिंह जी,श्री मति भाग्य लक्ष्मी जी,श्री मति उषा सक्सेना जी,सीमा,सैफिया,स्नेहा, साल्वी,दीपा,मंजू, आदि मौजूद रहीं,
कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल बड़ौनिया जी द्वारा तथा मंच में सफल गायन वादन में हेतराम जी का विशिष्ट योगदान रहा।
पुरूस्कार वितरण में कक्षा 5 में अंश कुशवाहा ने प्रथम स्थान,जीत कुशवाहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 8 में प्रथम स्थान रक्षा कुशवाहा व द्वितीय स्थान दिव्यांशी सिंह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को विद्यालय के पूर्व अध्यापक साजिद सर व रामगोपाल कुशवाहा जी द्वारा पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
महोबा से जिला संवाददाता जुगुल किशोर द्विवेदी की रिपोर्ट