ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह राजपूत की रिटायरमेंट से चार दिन पहले साइलेंट अटैक से मौत, विभाग में शोक की लहर

ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह राजपूत की रिटायरमेंट से चार दिन पहले साइलेंट अटैक से मौत, विभाग में शोक की लहर

रिपोर्ट-जुगल किशोर

चरखारी (महोबा) महोबा जिले पनवाड़ी के देवगनपुरा निवासी और चरखारी में तैनात ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल सिंह राजपूत की रिटायरमेंट से महज चार दिन पहले साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों और विभागीय कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है बताया जाता है कि छत्रपाल सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे ।काम के दौरान उन्हें अचानक घबराहट महसूस होने लगी। जिसके चलते छुट्टी लेकर अपने घर लौट आए।घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी तबीयत खराब होने की जानकारी अपने परिजनों को दी और अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े ।परिजन उन्हें तुरन्त पनवाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महोबा जिला अस्पताल रिफर कर दिया। हांलांकि वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन राजबहादुर ने बताया छत्रपाल सिंह लम्बे समय मानसिक तनाव में थे‌। उन्हें पहले भी अटैक आ चुका था। वे 1अप्रेल को सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही साइलेंट अटैक ने उनकी जान ले ली छत्रपाल सिंह की अचानक मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे राजस्व विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके सहकर्मियों ने उनकी ईमानदारी , कर्तव्यनिष्ठा और सरल स्वभाव को याद करते हुए शोक व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।शव का पंचनामा भर कर उसे अभिरक्षा में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छत्रपाल सिंह की अचानक हुई मौत से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध है और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!