चरखारी: डायट संस्थान चरखारी में तीन दिवसीय सुरक्षा,एवं संरक्षा कवच प्रशिक्षण समापन पर प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए

चरखारी: डायट संस्थान चरखारी में तीन दिवसीय सुरक्षा,एवं संरक्षा कवच प्रशिक्षण समापन पर प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए

रिपोर्ट-जुगल किशोर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चरखारी जनपद महोबा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न तीन दिवसीय प्रशिक्षण सुरक्षा,एवं संरक्षा कवच प्रशिक्षण जो 28 मार्च से 30 मार्च कार्यक्रम का आयोजन डायट प्राचार्य राहुल मिश्रा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं, शिक्षकों हेतु तीन दिवसीय सुरक्षा,एवं संरक्षा कवच प्रशिक्षण कार्यक्रम
माध्यमिक/प्रशिक्षण प्रभारी जयराम कुटार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 50 प्रवक्ताओं /शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जिसमें 2 शिक्षक संदर्भदता के रूप रहे एवं 29/03/2025 को अतिथि संदर्भदता के रूप में फायर स्टेशन महोबा से LFM /FM श्री बदर उद्दीन खांन,सरफराज,एवं जगन सिंह ने आग से बचाओ हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा 30/03/2025 को अतिथि संदर्भदता के रूप में शाखाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक चरखारी प्रदीप कुमार ने ऑन लाइन बैंकिंग,हैकिंग ठगी,साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ऑन लाइन ठगी से सावधानी बरते सतर्क रहने के लिए जागरूक किया प्रशिक्षण समापन सत्र में उपनिदेशक/डायट प्राचार्य राहुल मिश्रा ने विभिन्न आपदाओं के संदर्भ में जानकारी दी और कहा कि गर्मी केके मौसम में बुंदेलखंड में आग लगने की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है बचाव के लिए उपाय बताए,खेतों में पराली न जलाने के लिए जागरूक किया साथ की पर्यावरण बचाओ,विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी दी एवं राजकीय इंटर कॉलेज कनकुआ के प्रधानाचार्य भानुप्रताप एवं जिला समन्वय समग्र शिक्षा माध्यमिक अमित कुमार उपस्थित रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए अंत में प्रशिक्षण प्रभारी जयराम कुटार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया जिसमें डायट प्रवक्ता राजू सरोज, श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव एवं माध्यमिक विद्यालयो के प्रवक्ताओं, व शिक्षक उपस्थित रहे प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!