बालिका से की गई 20 हजार रुपए की ऑनलाईन ठगी
बालिका से की गई 20 हजार रुपए की ऑनलाईन ठगी
प्रवीण कुमार
खरेला (महोबा) 29 मार्च। कस्बा खरेला के मुहाल हले निवासी एक 18 वर्षीय बालिका के साथ ऑनलाईन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हले निवासी बालिका अंशिका पुत्र शिवकुमारी के मोबाईल पर फोन आया कि धोखे से मेरे 20 हजार रूपया तुम्हारे खाते में चले गए हैं उन्हे वापस कर दो और अपना क्यू आर भी व्हाटसऐप पर डाल दिया और बालिका ने बिना कुछ सोचे समझे 20 हजार रूपया ट्रांसफर भी कर दिये। लेकिन जब उसके खाते से रूपए कटने और जमा राशि से बीस हजार घट जाने का संदेश देखा तो होश उड़ गए और बालिका ने तत्काल ही 1930 पर काल करते हुए सूचना दर्ज करायी है।