कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

*अध्यापकों ने दिया सीआईआई और साइकोमेट्रिक टेस्ट*

कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

प्रवीण कुमार

*महोबा।*
समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक महोबा राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में “कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गर्ल्स” के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज महोबा के सभागार में राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो और नोडल शिक्षकों के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ । उदघाटन सत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह,वित्त एवं लेखाधिकारी बृजेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार तथा डीसी रमसा अमित कुमार ने प्रशिक्षण को सम्बोधित किया।तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर सतीश मिश्रा ने प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं मास्टर ट्रेनर आशी सिंह ने पंख पोर्टल के बारे में बताते हुए अलग अलग सत्रों को सम्बोधित किया ।
इस दौरान सभी ने सीआईआई टेस्ट के द्वारा स्वयं का अवलोकन किया तथा अध्ययन में छात्र छात्राओं की रूचि जाग्रत करने के सम्बन्ध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त किए।
इस दौरान प्रधानाचार्य(पीईएस) ज्ञानवन्त सिंह तोमर ,दयाराम,भानु प्रताप,प्रधानाचार्या अनुराधा द्विवेदी,वन्दना गुप्ता,कौशल्या श्रीवास समेत जनपद के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों के अलावा रमसा टीम से लेखाकार विवेक सचान, राकेश कुमार, आलोक कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!