नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी महोबा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित
नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी महोबा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित
प्रवीण कुमार
पनवाड़ी, महोबा। नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी में शनिवार को वार्षिक गृह परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किए गए। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 के परिणामों की घोषणा करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
घोषित परिणामों के अनुसार कक्षा 6 में कु. नम्रता ने 73.3%, कक्षा 7 में गिरेन्द्र कुमार ने 79.2%, कक्षा 8 में योगेंद्र सिंह ने 76.23%, कक्षा 9 में कु. दीक्षा ने 84.41%, कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में कु. मधु गुप्ता ने 85.90% तथा कला वर्ग में कु. वंदिता ने 67.20% अंक प्राप्त कर अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रवक्ता श्री मोतीलाल अहिरवार एवं श्री हीरालाल वर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सभी कक्षा अध्यापक, शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य डॉ. पाठक ने जानकारी दी कि आगामी 1 अप्रैल 2025 से विद्यालय की सभी कक्षाएँ प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को समय से विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।