डीआईईटी चरखारी में तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा कवच प्रशिक्षण जारी
डीआईईटी चरखारी में तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा कवच प्रशिक्षण जारी
प्रवीण कुमार
चरखारी (महोबा)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी) चरखारी में आयोजित तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा कवच प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को अग्निशमन विभाग द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का नेतृत्व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अध्यापकों को आग लगने की विभिन्न परिस्थितियों, आग से बचाव के उपाय तथा प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में उससे निपटने के व्यावहारिक तरीके भी सिखाए गए। अग्निशमन टीम द्वारा डेमो के माध्यम से आग बुझाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर प्रतिभागी अध्यापकों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आपात स्थिति में सतर्कता बरतने एवं विद्यालयों में सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने के प्रति जागरूक करना है।