पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना कुलपहाड़ का वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना कुलपहाड़ का वार्षिक निरीक्षण

महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल ने थाना कुलपहाड़ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों, शस्त्रों, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मैस एवं थाना परिसर का विस्तृत मुआयना किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभिलेखों के उचित रख-रखाव एवं अद्यतन करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में खड़े वाहनों और लंबित मालों के निस्तारण हेतु नियमों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक ने थाने में नियुक्त कर्मचारियों के साथ सैनिक सम्मेलन कर उनके कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम चौकीदारों से भी संवाद स्थापित किया गया, जिसमें गांवों की सुरक्षा व्यवस्था एवं जनता की समस्याओं की जानकारी ली गई। उन्होंने ग्राम चौकीदारों को सतर्क रहते हुए स्थानीय स्तर पर सूचना संकलन एवं अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना कुलपहाड़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए समस्त पुलिस बल को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहने और जनता को त्वरित एवं प्रभावी सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!