बाल संरक्षण को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने की महत्वपूर्ण बैठक
बाल संरक्षण को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने की महत्वपूर्ण बैठक
महोबा, – पुलिस लाइन महोबा के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह की अध्यक्षता में बाल किशोर पुलिस इकाई की गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में गुमशुदा/अपहृत बच्चों की बरामदगी, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम तथा पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों में विधिसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के दौरान किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, प्रभारी महिला थाना, बाल कल्याण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य संबंधित सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में बाल सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और इन समस्याओं के समाधान के लिए समन्वित प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाल अपराधों की रोकथाम और पीड़ित बच्चों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए सक्रियता से कार्य किया जाए। साथ ही, उन्होंने बाल संरक्षण से जुड़े मामलों में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।