पुलिस की बर्बरता से मासूम की मौत, सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
पुलिस की बर्बरता से मासूम की मौत, सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
लखनऊ, 28 मार्च 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बस्ती जनपद के हरैया विधानसभा क्षेत्र के दुबौलिया थाना अंतर्गत ग्राम उभाई का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने श्री आदर्श उपाध्याय के शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि 24 मार्च 2025 को दुबौलिया थाना परिसर में पुलिस की बर्बर पिटाई से मासूम आदर्श उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी 25 मार्च 2025 को मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की अमानवीयता के कारण उनके बेटे की जान गई, और प्रशासन ने इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि श्री अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी अन्याय के खिलाफ न्याय की इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेता:
माता प्रसाद पाण्डेय – नेता विरोधी दल, उत्तर प्रदेश विधानसभा
महेन्द्र यादव – विधायक, बस्ती सदर व जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी बस्ती
मो. स्वाले – जिला महासचिव
अरविंद यादव – विधानसभा अध्यक्ष, हरैया
रन बहादुर यादव – विधानसभा अध्यक्ष, कप्तानगंज
दया शंकर मिश्रा, प्रवीण पाठक, हृदय राम यादव – वरिष्ठ नेता
चंद्र प्रकाश चौधरी – नगर पंचायत अध्यक्ष, कप्तानगंज
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो पार्टी जनांदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।