विकसित भारत युवा संसद महोत्सव-2025: युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की पहल
विकसित भारत युवा संसद महोत्सव-2025: युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की पहल
लखनऊ, 28 मार्च 2025 – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से युवाओं की भूमिका को रेखांकित करने और उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत युवा संसद महोत्सव-2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘MY भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसे खेल और युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना और विधान परिषद के माननीय सभापति श्री कुँवर मानवेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। युवा संसद महोत्सव का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र के तीनों स्तंभ—विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका—के बीच समन्वय को समझना और सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
इस अवसर पर युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया और उन्हें लोकतांत्रिक प्रणाली में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। विधानसभा में भाग लेने वाले युवाओं का हार्दिक स्वागत और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।