केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत: महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि – सीएम योगी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत: महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि – सीएम योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा 01 जनवरी 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त जारी करने के फैसले का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में हुई इस उल्लेखनीय वृद्धि से 48.66 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और 66.55 लाख पेंशनर्स प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। यह निर्णय सभी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने वाला है।”
उत्तर प्रदेश में कार्यरत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों तथा पेंशनर्स की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट को इस जनहितकारी निर्णय के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।