नवीन प्राथमिक विद्यालय सोनकपुरा में माँ शारदा संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

नवीन प्राथमिक विद्यालय सोनकपुरा में माँ शारदा संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा का हुआ अनावरण, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

प्रवीण कुमार

कुलपहाड़ (महौबा)। नवीन प्राथमिक विद्यालय सोनकपुरा में शुक्रवार को माँ शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के अनावरण से हुई, जिसके साथ ही विद्यालय परिसर में भक्ति और ज्ञान का माहौल बना।

आयोजन के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष श्री जयप्रकाश अनुरागी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपंचायत अध्यक्ष कुलपहाड़ श्री वैभव अरजरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राहुल मिश्रा एवं खंड शिक्षा अधिकारी जैतपुर श्री अंकित सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री अमित द्विवेदी ने किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत और भाषणों के माध्यम से सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।

समारोह में नगर के सम्मानित नागरिक, अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रदीपिका पाटकर ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताई।

विद्यालय परिवार द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!