संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए ब्लाक सभागार में बैठक
संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के लिए ब्लाक सभागार में बैठक
प्रवीण कुमार
चरखारी (महोबा) संचारी रोग नियंत्रण सफल बनाने के लिए ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक में दिशा-निर्देश दिए गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिंह राजपूत ने बताया कि
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों पर 1 अप्रेल से 30 अप्रेल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान, एवं दस्तक अभियान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी, आशा, घर- घर जाकर मलेरिया सर्दी जुखाम, बुखार से संबंधित मरीजों चिह्नित करेंगी।
एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी ने सचिव एवं प्रधान सचिव सहायक सचिव को सम्बंधित बिंदुओं पर बताया कि गांव में आम रास्ते, मैदान में जमा एवं ठहरें पानी में मच्छरों के लार्वा ना विकसित होने पाए इसके लिए साफ सफाई दवाओं का छिड़काव कराएं।
बैठक बाल विकास परियोजना अधिकारी यास्मीन डब्लू एच ओ नमन दीक्षित ,यूनीसेफ से वीरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष जगदेव सिंह पटेल, महामंत्री ज्ञान चंद्र कुशवाहा, प्रधान काशी प्रसाद, प्रधान सज्जन सिंह राजपूत, प्रधान बालकिशन खलक सिंह, सचिव रमेश गुप्ता, हरबंश,आदित्य सिंह सतीश वर्मा शिवांक यादव ,आदि मौजूद रहें।