केन्द्र व प्रदेश सरकार ने हर जाति धर्म को दिया गया कल्याणकारी योजनाओं का लाभ–सेंगर

केन्द्र व प्रदेश सरकार ने हर जाति धर्म को दिया गया कल्याणकारी योजनाओं का लाभ–सेंगर

प्रवीण कुमार
ब्लाक सभागार में एमएलसी ने केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया
चरखारी (महोबा) 27 मार्च। सुरक्षा सुशासन और समृद्धि के क्षेत्र में जो भाजपा सरकार ने अपनी पहचान कायम की है जिसमें सुरक्षा, सम्मान सभी जाति धर्म एवं समुदाय को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते हुए समृद्ध भारत का निर्माण किया है। चरखारी के खण्ड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के संकल्प को पूरा किया।
केन्द्र में 10 वर्ष तथा प्रदेश में 8 वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने पर देश व प्रदेश भर में भाजपा द्वारा सुरक्षा सुशासन और समृद्धि कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है और इसी क्रम में चरखारी विकास खण्ड कार्यालय सभागार में कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। सभागार में लगी प्रदर्शिनियों का अवलोकन एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा’ ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा आदि ने किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए एमएलसी श्री सेंगर ने कहा कि आज कल्याणकारी योजनाओं का पैसा लाभार्थी के खातों में सीधे डीबीडी के माध्यम से जा रहा है जिसमें किसी भी बिचौलिया की आवश्यकता नहीं रही। योगी सरकार के सख्त रवैया से आज महिला, व्यापारी व आमजनमानस अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है। आज पुलिस भर्ती में पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी बिचौलिया’ दलाल या रिश्वत के सीधे भर्ती हुई है जिसमें किसी जाति धर्म को नहीं देखा गया। आज प्रदेश व देश में कानूनराज व रामराज है। सपा सरकार में चन्द जिलों व जातियों की भर्ती पुलिस में होती थी। भाजपा सरकार ने प्रतिभा का सम्मान किया है। भाजपा सरकार ने बुन्देलखण्ड के विकास के लिए एक्सप्रेस–वे, चौड़ी सड़कें हर घर को शुद्ध पेयजल’ पर्यटन का विकास के लिए खजाना खोल दिया है। जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा एवं ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने भी प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओं को लोगों के सामने रखा तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष इंजी़ अमित पटैरिया’ फौजी ज्ञान चन्द्र’ पुष्पेन्द्र यादव’ प्रशान्त गुप्ता’ अरविन्द गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता’ पदाधिाकरी मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एडीओ समाज कल्याण नदीम खान ग्राम विकास अधिकारी ओम तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!