बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई तेज
बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई तेज
प्रवीण कुमार
महोबा। विद्युत विभाग महोबा (वि०वि०मं०महोबा) के अंतर्गत विभिन्न उपकेंद्रों में बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभागीय टीमों द्वारा डोर-टू-डोर बिजली संयोजन की जांच की जा रही है, साथ ही बकाया बिलों की वसूली की जा रही है।
इन क्षेत्रों में चल रही कार्रवाई:
1. कुलपहाड़ उपकेंद्र: अवर अभियंता एवं संबंधित स्टाफ द्वारा घर-घर जाकर बिजली संयोजन की जांच की जा रही है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है, उनके संयोजन विच्छेद किए जा रहे हैं।
2. जैतपुर उपकेंद्र: यहां भी विभागीय टीम सक्रिय है और राजस्व वसूली के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
3. श्रीनगर उपकेंद्र: बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार अभियान चला रहे हैं और बकायेदारों पर शिकंजा कस रहे हैं।
4. गौरहरी उपकेंद्र: विभागीय टीम इस क्षेत्र में भी बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बिलों का भुगतान करें, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रह सके। अभियान के दौरान जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया मिल रहे हैं, उनके कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटे जा रहे हैं।
बकाया भुगतान न करने पर होगी सख्त कार्रवाई
विभाग ने स्पष्ट किया है कि बकायेदारों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और लगातार जांच एवं वसूली अभियान जारी रहेगा। उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने बकाया बिलों का भुगतान करने की सलाह दी गई है।