मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों का फर्जी निस्तारण जारी, ग्रामीण बूँद-बूँद पानी को परेशान
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायतों का फर्जी निस्तारण जारी, ग्रामीण परेशान
हमीरपुर: जनपद के गौहाण्ड ब्लॉक के धनौरी गाँव में नमामि गंगे योजना के तहत बनी पानी की टंकी और पाइपलाइन निर्माण की पोल खुल गई है। घटिया निर्माण और पाइपलाइन के गलत ढंग से बिछाए जाने के कारण ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। महीनों तक नलों में पानी नहीं आता, जिससे गाँव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
गाँववासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों ने झूठी और भ्रामक रिपोर्ट लगाकर शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिया। अधिकारियों द्वारा मामले की सही जांच किए बिना ही निस्तारण दिखा दिया गया, जिससे गाँव की जनता को कोई राहत नहीं मिली।
गाँव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि गाँववासियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके।