पत्थर खदान में डंफर गिरने से ड्राइवर की मौत, परिजनों का प्रशासन पर आरोप

पत्थर खदान में डंफर गिरने से ड्राइवर की मौत, परिजनों का प्रशासन पर आरोप

छतरपुर, लवकुशनगर:

प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पत्थर खदान में काम कर रहा डंफर अनियंत्रित होकर चालक समेत 40 फीट गहरी पानी से भरी खदान में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में डंफर, जिसका वाहन नंबर MP16 H 1880 है, बनाफर ग्रेनाइट कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा:
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर गौरिहार एसडीएम बालवीर रमन, तहसीलदार शारदा प्रसाद सोनी, गौरिहार तहसीलदार आकाश नीरज और प्रकाश बम्होरी थाना प्रभारी पहुंचे। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का कहना है कि खदानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से हादसे होते हैं, लेकिन खदान मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्रेशर मंडी में ऐसे हादसे आम हो गए हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस हादसे पर क्या कदम उठाता है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए क्या कार्रवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!