किल्हौआ गाँव में अज्ञात चोरों का कहर, दो घरों में लाखों के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

किल्हौआ गाँव में अज्ञात चोरों का कहर, दो घरों में लाखों के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ


रिपोर्ट-समीर पठान
पनवाड़ी/महोबा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम किल्हौआ में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों की कुंडी काटकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह गृहस्वामियों ने अपने घर का सामान बिखरा देखा।

पीड़ित लालदास ने बताया कि रात करीब 12 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर की कुंडी काटकर प्रवेश किया और कमरे में रखे बक्से से 50 ग्राम सोने के आभूषण, 800 ग्राम चांदी के आभूषण और 20,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

इसके बाद चोरों ने पड़ोसी वालकिशुन पासवान के घर को भी निशाना बनाया। वहां भी कुंडी काटकर घर में घुसे और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गए।

सुबह जब दोनों परिवार जागे तो घर का सामान बिखरा देख सन्न रह गए। एक ही रात में दो बड़ी चोरी होने से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी का खुलासा करने की मांग की है।
पुलिस मामले की घनता से जाँच कर अनावरण का प्रयास कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!