अजनर के पुरवा गाँव की पहाड़ी पर लगी आग पर फायर बिग्रेड ने पाया काबू

अजनर के पुरवा गाँव की पहाड़ी पर लगी आग पर फायर बिग्रेड ने पाया काबू

रिपोर्ट-समीर पठान


महोबा l अजनर थाना क्षेत्र के पुरवा गाँव में आज दोपहर 12 बजे एक पहाड़ी में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। आग का धुआं देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और उन्होंने तुरंत थाना अजनर को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना अजनर के एसआई हरिशंकर सिंह, एसआई राजेश शर्मा, एसआई मालती साहू, कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल धीरज कन्नोजिया मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा तुंरत फायर ब्रिगेड को भी बुलवाया गया।
फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। कड़ी मेहनत और प्रयास के बाद लगभग दो घंटे में आग को नियंत्रित किया गया और स्थिति सामान्य हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना से गाँव के लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने गाँव के निवासियों को आग से सतर्क रहने के लिए सावधान किया है और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने समय पर मदद करने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड का धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!