अवैध शस्त्रों की बरामदगी जारी, लेकिन निर्माण शालाओं पर अब भी सवाल बरकरार!
अवैध शस्त्रों की बरामदगी जारी, लेकिन निर्माण शालाओं पर अब भी सवाल बरकरार!
हमीरपुर/महोबा/उत्तर प्रदेश – प्रदेश में अवैध शस्त्रों की धरपकड़ का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन के सख्त रुख के बावजूद, इन हथियारों की सप्लाई और निर्माण शालाओं का राज अभी भी अंधेरे में है। आए दिन अपराधियों के पास से अवैध हथियार बरामद हो रहे हैं, लेकिन इनकी असली जड़ तक पहुंचना अब भी चुनौती बना हुआ है।
इसी कड़ी में आज हमीरपुर जिले की थाना जरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत थाना जरिया पुलिस ने परमेश्वरी दयाल पुत्र अज्ञात और रविकरन पुत्र परमेश्वरी दयाल, निवासी ग्राम वीरा, थाना जरिया, जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1 डबल बैरल बंदूक (12 बोर), 2 खाली कारतूस (12 बोर) और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 43/2025 धारा 352/351(2)/109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
महोबा में भी अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तारी
इसी तरह, महोबा जिले की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने भी एक और सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
हालांकि, इन कार्रवाइयों के बावजूद सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार है — आखिर ये अवैध हथियार बन कहां रहे हैं? पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने की मुहिम तेज तो है, लेकिन हथियारों के मूल स्रोत और निर्माण शालाओं का पता लगाने में अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। अपराधियों तक ये हथियार कैसे और कहां से पहुंच रहे हैं, ये रहस्य जस का तस बना हुआ है।
पुलिस प्रशासन अब इन मामलों की गहराई से जांच कर रहा है, ताकि अवैध हथियारों के इस काले कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके और इनकी निर्माण शालाओं पर ताला लगाया जा सके।