महाकुंभ मेला-2025: DCP अभिषेक भारती हुए सम्मानित
महाकुंभ मेला-2025: DCP अभिषेक भारती हुए सम्मानित
प्रयागराज: महाकुंभ मेला-2025 के सफल आयोजन और शांतिपूर्ण समापन के उपरांत #adgzoneprayagraj भानु भास्कर द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज के डीसीपी नगर श्री अभिषेक भारती को उनके उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्यों के लिए महाकुंभ मेला प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडीजी ने अभिषेक भारती के नेतृत्व और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि मेले की सुचारु व्यवस्था, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में उनकी भूमिका अहम रही।
सम्मान समारोह के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने टीम वर्क और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। अभिषेक भारती ने इस सम्मान को अपनी टीम को समर्पित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे पुलिस बल के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।
महाकुंभ मेला-2025 का आयोजन ऐतिहासिक और भव्य रहा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी और बेहतर प्रबंधन के कारण मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।