बिठूर महोत्सव 2025: वीर शिरोमणि नानाजी राव पेशवा को समर्पित समारोह में उद्यमियों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिला सम्मान
बिठूर महोत्सव 2025: वीर शिरोमणि नानाजी राव पेशवा को समर्पित समारोह में उद्यमियों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिला सम्मान
कानपुर, 24 मार्च 2025 — प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक वीर शिरोमणि नानाजी राव पेशवा को समर्पित ‘बिठूर महोत्सव 2025’ का आयोजन आज कानपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रदेश के कई गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति देखी गई।
कार्यक्रम के दौरान युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत 1,302 नवोदित उद्यमियों को ₹5.42 करोड़ का ऋण वितरित किया गया, जिससे वे अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें। साथ ही, 329 नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण और बाल विकास योजनाओं को मजबूती मिलेगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 127 किसानों और उनके परिवारों को ₹6.35 करोड़ की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। यह योजना उन किसानों के परिवारों के लिए आर्थिक संबल का कार्य कर रही है, जो खेती-किसानी से जुड़े विभिन्न हादसों का शिकार हुए हैं।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने नानाजी राव पेशवा के बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी वीरता और देशभक्ति आज भी युवाओं को प्रेरित करती है।
इस महोत्सव ने एक ओर जहां लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया, वहीं दूसरी ओर उद्यमशीलता को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया है।
नानाजी राव पेशवा की पावन स्मृतियों को नमन और सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!