अम्बेडकर जयंती शोभायात्रा को लेकर बैठक सम्पन्न

अम्बेडकर जयंती शोभायात्रा को लेकर बैठक सम्पन्न

प्रवीण कुमार

महोबा जनपद के पनवाड़ी क्षेत्र में भारत के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अम्बेडकर पार्क में सम्पन्न हुई, जिसमें अमन शर्मा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

बैठक में शोभायात्रा की तैयारियों, मार्गदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए इस अवसर को गरिमामय और भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।

यह शोभायात्रा 14 अप्रैल को निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायी एवं श्रद्धालु शामिल होंगे। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!